पाकुड़िया:
प्रखंड के बंडिगा मध्य विद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत 6 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच कार्य प्रभारी चिकित्सक डॉ. मंजर आलम के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान बच्चों के शारीरिक विकास, रोग, पोषण संबंधी कमी और अन्य स्वास्थ्य स्थितियों की जांच की गई।
डॉ. आलम ने बताया कि यह योजना बच्चों की समग्र स्वास्थ्य गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिसमें जन्मजात दोष, बीमारियां, पोषण की कमी व विकास में विलंब जैसी 32 सामान्य स्थितियों की जांच शामिल है। जरूरतमंद बच्चों को मौके पर ही मुफ्त दवाएं भी दी गईं ।









