हिरणपुर
यूपी के इनकम टैक्स ऑफिसर के घर हुई बड़ी सोना चोरी की कड़ी में सोमवार देर शाम यूपी क्राइम ब्रांच की एक टीम हिरणपुर पहुंची। टीम ने हिरणपुर थाना पुलिस के सहयोग से बाजार की कुछ ज्वेलरी दुकानों में छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान एक दुकान से चोरी का सोना भी बरामद किया गया है।
क्राइम ब्रांच के एक सदस्य ने बताया कि यह चोरी उत्तर प्रदेश के केंट थाना क्षेत्र स्थित एक इनकम टैक्स अधिकारी के घर में हुई थी। मामले में यूपी पुलिस ने पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर यह कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का ससुराल हिरणपुर प्रखंड के ढोरिया गोपालपुर गांव में है। इसी आधार पर पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ाते हुए हिरणपुर समेत आसपास के इलाकों में भी छापेमारी अभियान चलाया है। हालांकि, क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी साझा करने से इनकार किया है।
स्थानीय लोगों में छापेमारी को लेकर दिनभर चर्चा बनी रही। पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई से ज्वेलरी कारोबारियों में भी हड़कंप मचा रहा। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए हिरणपुर पुलिस यूपी टीम के साथ लगातार संपर्क में है।









