हिरणपुर में 181 छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क साइकिल का वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता हिरणपुर।

कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित उन्नति का पहिया” नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत सोमवार को हिरणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आठवीं कक्षा के 181 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया।कार्यक्रम में बीडीओ टुडू दिलीप और सीओ मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बीडीओ ने कहा कि यह योजना छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनकी शैक्षणिक प्रगति में सहायक सिद्ध होगी। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं साइकिल के माध्यम से समय पर विद्यालय पहुंच सकेंगे।साइकिल वितरण में यूएमएस गोपालपुर के 36, यूएमएस सितपहाड़ी के 34, यूएमएस बरमसिया के 40, यूएमएस रामनाथपुर के 27 और एमएस धोवाडांगा के 44 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के कई छात्रों को अभी साइकिल मिलना शेष है, जिनके बीच जल्द ही वितरण किया जाएगा। मौके पर बीपीओ किशन भगत, कई शिक्षक और सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें