संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता :- पाकुड़ नगरपाकुड़ रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ ) ने रेल इंजन से डीजल चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए *12 आरोपियों को गिरफ्तार* किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना और पुलिस सूत्रों के आधार पर की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों में *सफीकुल इस्लाम, सल्लाम शेख, वसीम शेख, कालू शेख, जहांगीर शेख, आलमगीर आलम, जहांगीर आलम, जार्जीस शेख, रक़ीब शेख, एनारूल शेख, सैदूर शेख और जियाउल* शामिल हैं।इस सफल कार्रवाई में *आरपीएफ इंस्पेक्टर रजत रंजन, **सब- इंस्पेक्टर प्रभाकर कुमार चौधरी, **एएसआई प्रकाश नारायण, **हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार, **कांस्टेबल शहनवाज आलम* एवं *संजय कुमार सिंह* की संयुक्त टीम ने विभिन्न मोहल्लों में छापेमारी कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के दौरान *कोटालपोखर थाना पुलिस* की भूमिका भी सराहनीय रही। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों व कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।रेलवे संपत्ति की सुरक्षा को लेकर आलपीएफ की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है।यदि आप चाहें तो इसे प्रेस विज्ञप्ति या पुलिस विभाग की आंतरिक रिपोर्ट के प्रारूप में भी तैयार किया जा सकता है।









