वरिष्ठ लिपिक डॉली कंचना सरकार का निधन, महेशपुर अंचल कार्यालय में शोक सभा आयोजित*

संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता महेशपुर।

पाकुड़ अंचल की वरीय लिपिक डॉली कंचना सरकार का निधन सोमवार को हो गया। उनके निधन पर महेशपुर अंचल कार्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गई।शोकसभा में एसी जेम्स सुरीन बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव सीओ संजय कुमार सिन्हा सहित प्रखंड व अंचल के सभी कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।56 वर्षीय डॉली कंचना सरकार लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित थीं।शोकसभा में बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, सीआई उपेंद्र यादव, एमओ फकरे आजम, राजेश साहा, उमाकांत यादव सहित कई कर्मी उपस्थित रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment