संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता लिट्टीपाड़ा।
लिट्टीपाड़ा में 29 जुलाई को होने वाले दामिन दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी एवं बीडीओ संजय कुमार ने कार्यक्रम स्थल विजय मांझी स्टेडियम लिट्टीपाड़ा का निरीक्षण किया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल में बन रहे पंडाल एवं अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के आगमन को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
मौके पर **मिलन मंडल, गणेश साहा, विमल मंडल** सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
–