संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के नईटांड गांव से रविवार को सनातनी एकता युवा कांवरिया संघ नईटांड के युवाओ का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। युवाओं ने कांवर यात्रा की शुरुआत गांव स्थित बजरंगबली एवं दुर्गा मंदिर से की। युवाओं ने बताया कि सबसे पहले सुल्तानगंज के पवित्र गंगा घाट से स्नान ध्यान कर जल भरकर पैदल देवघर पहुंचेंगे वहां भगवान भोले बाबा को जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे, बोलबम जाने वाले युवाओं में प्रदीप कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार, राजेन्द्र शर्मा, सचिन कुमार, राजेश विश्वकर्मा, मनीष कुमार, इन्द्रदेव कुमार, धनन्जय कुमार, संजय कुमार, नन्दकिशोर कुमार, फालेशवर वर्मा, रविना कुमारी, प्रभा वर्मा, चमेली देवी, शांति देवी, टूनी देवी आदि लोग शामिल हैं।