सावन की अंतिम सोमवारी पर अल्बर्ट एक्का चौक में होगा भव्य जागरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मां काली सेना के तत्वावधान में होगा आयोजन, मोना सिंह व अजय स्टार ग्रुप देंगे प्रस्तुति

संताल हूल एक्सप्रेस, रांची

रांची सावन की अंतिम सोमवारी पर राजधानी रांची की फिजा भक्ति के रंग में रंगने वाली है। मां काली सेना रांची महानगर के तत्वावधान में 03 अगस्त (रविवार) की रात अल्बर्ट एक्का चौक पर भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्काई इवेंट्स के आयोजक राकेश सोनी के निर्देशन में किया जा रहा है।

इस भक्ति संध्या में हजारीबाग की चर्चित गायिका मोना सिंह और पटना के अजय स्टार ग्रुप के कलाकार भजन-कीर्तन की प्रस्तुति देंगे। साथ ही कोलकाता और पटना से आए कलाकार भी अपनी भक्ति नृत्य व संगीत से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ रात्रि 7:00 बजे मुख्य संरक्षक श्री जितेन्द्र सिंह जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से होगा। कार्यक्रम के संयोजन में भोलू सिंह, कुमार राजा, किशोर साहू, सुमित तिवारी, शिल्पी वर्मा सहित मां काली सेना के कई सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े हैं।

मां काली सेना ने शहरवासियों से इस पावन आयोजन में सपरिवार शामिल होकर मां काली का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें