संताल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़
पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के जबरदाहा निवासी कुंदन रविदास ने एससी/एसटी थाना में आवेदन देकर वानु ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी ऋषभ कुमार एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर बीरबल शर्मा के खिलाफ जातिसूचक गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले को लेकर दोनों आरोपितों पर पाकुड़ एससी/एसटी थाना में कांड संख्या 09/25 दर्ज किया गया है।
आवेदन में वादी कुंदन रविदास ने बताया कि वे 19 अप्रैल से कंपनी के पाकुड़ ब्रांच में 11 माह के अनुबंध पर प्रखंड समन्वयक के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान पंचायत समन्वयकों के बकाया भुगतान और खाद संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए उन्होंने कंपनी के अधिकृत मोबाइल से संवाद किया। 19 जुलाई को शाम करीब 4:30 बजे वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बातचीत के क्रम में कंपनी के एमडी एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर ने उन्हें जातिसूचक गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।
वादी ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा लगातार शोषण एवं दुर्व्यवहार किया जा रहा था। पुलिस को दिए गए आवेदन में उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी धनुषधारी रवि ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। अनुसंधान उपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।