राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में पाकुड़ जिला को राज्य में दूसरा स्थान

स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता की मिसाल, उपायुक्त ने दी टीम को बधाई

संताल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़

पाकुड़ स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में पाकुड़ जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) असेसमेंट में पाकुड़ ने पूरे झारखंड में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्कृष्टता की नई मिसाल पेश की है।

इस उपलब्धि पर उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समर्पण, अनुशासन और बेहतर टीमवर्क से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह सफलता सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार सिन्हा, गुणवत्ता नोडल पदाधिकारी डॉ अमित कुमार सहित पूरी स्वास्थ्य टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।

भारत सरकार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह 28 जुलाई को रांची के नामकुम स्थित IPH भवन में आयोजित होगा, जिसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री मो. इरफान अंसारी के कर-कमलों से पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

पाकुड़ जिले के 44 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में से अब तक 30 का असेसमेंट किया जा चुका है, जिसमें 21 का परिणाम आ गया है। वहीं कायाकल्प पुरस्कार में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ और छोटा सूरजबेड़ा आयुष्मान आरोग्य मंदिर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

उपायुक्त ने कहा कि यह सफलता सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि जनता के स्वास्थ्य और विश्वास की जीत है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment