पाकुड़
पाकुड़ जिले के सभी छह अंचलों – पाकुड़, महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय राजस्व शिविर रविवार को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। हल्का स्तर पर आयोजित इन शिविरों में बड़ी संख्या में आम जनता ने भाग लिया और अपने राजस्व संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए आवेदन दिए।
रविवार शाम सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिले भर में आयोजित शिविरों में कुल 1536 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें दाखिल-खारिज के 268, रजिस्टर-2 सुधार के 123, सीमांकन का 1, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र के 844 तथा विविध मामलों के 300 आवेदन शामिल हैं।
इनमें से 760 आवेदनों का त्वरित निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया, जबकि 776 आवेदन लंबित हैं, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई जारी है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने दी जानकारी—-
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि आमजन को उनके नजदीकी अंचल स्तर पर ही राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि “हर माह नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे लोगों को अनावश्यक दौड़-भाग से राहत मिलेगी और सरकारी सेवाएं सुलभ होंगी।”
प्रशासन की ओर से बताया गया कि लंबित आवेदनों पर भी निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
भविष्य में भी जारी रहेगा शिविर आयोजन
प्रशासन ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के राजस्व शिविरों का नियमित आयोजन किया जाएगा ताकि जनता को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ मिल सके।