संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता – महेशपुर/ निर्मल कुमार भंडारी
महेशपुर प्रखंड अंतर्गत रोलाग्राम पंचायत में रविवार को क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर एक औपचारिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी रोहित कुमार यादव एवं सौरभ सिंह ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि पिछले एक से डेढ़ महीने से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बेहद खराब हो चुकी है। कभी लो वोल्टेज तो कभी घंटों बिजली गुल रहने के कारण आमजन, किसान, व्यापारी और विद्यार्थी सभी प्रभावित हो रहे हैं।
समाजसेवी रोहित कुमार यादव ने जताई नाराजगी—
रोहित कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में बिजली की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। “यहां 24 घंटे में बमुश्किल 10 घंटे बिजली मिल रही है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यह विडंबना है कि हमारे जिले से कोयला देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जा रहा है, जिससे वहाँ बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो, लेकिन खुद हम अंधेरे में जीने को मजबूर हैं।”
सौरभ सिंह ने विभागीय लापरवाही पर उठाए सवाल—
सौरभ सिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “यहां बिजली विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। गर्मी के मौसम में लो वोल्टेज और बार-बार बिजली का गुल हो जाना बेहद गंभीर समस्या बन गई है। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से इस पर कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है।” उन्होंने चेतावनी दी कि “यदि एक सप्ताह के भीतर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो 33 पंचायतों के युवा मिलकर बृहद स्तर पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे।”
बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं की उपस्थिति रही। सभी ने एक स्वर में कहा कि बिजली की समस्या को लेकर अब ठोस कदम उठाया जाए, नहीं तो आंदोलन अनिवार्य है।
स्थानीय प्रशासन की चुप्पी से नाराज ग्रामीण—
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इस गंभीर समस्या पर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया और न ही प्रशासन की ओर से अब तक कोई जवाबदेही तय की गई है। बैठक के अंत में एक ज्ञापन तैयार कर संबंधित विभाग को सौंपे जाने की योजना भी बनाई गई।
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि विभाग इस समस्या का शीघ्र समाधान करेगा, वरना आंदोलन के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।