संवाददाता, हिरणपुर
हिरणपुर थाना क्षेत्र के महारो में रविवार अहले सुबह गश्ती के दौरान पुलिस ने एक ओवरलोड ट्रक को जब्त किया। ट्रक (संख्या- WB 59 B/7399) में क्षमता से अधिक मात्रा में पत्थर चिप्स लदा हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को हिरणपुर थाना लाया और खनन विभाग को सूचित किया।
थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती दल में शामिल पदाधिकारी द्वारा जब ट्रक को रोका गया, तो उसमें भारी मात्रा में ओवरलोडिंग पाई गई। तत्पश्चात वाहन को जब्त कर थाने लाया गया और खनन विभाग से पत्राचार कर आगे की कार्रवाई की गई।
खनन विभाग द्वारा नियमानुसार जुर्माना लगाये जाने के बाद वाहन को छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर पुलिस सख्ती से नजर बनाए हुए है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की कार्रवाई से ओवरलोडिंग पर अंकुश लगेगा, जिससे सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा।