संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा : जिला में लगातार हो हो रहे चार पहिया वाहनों की चोरी की उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महगामा के नेतृत्व में एक विशेष टीम एस०आई०टी० का गठन किया गया था गठित एसआई टी टीम की सूचना तकनीकी अनुसंधान एवं पुलिस अधीक्षक कोडरमा एवं तकनीकी शाखा कोडरमा के सहयोग से वाहन चोरी की अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के उद्भेदन में सफलता मिली है टीम के द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों एवं बिहार बंगाल राज्य के कई जिलों में छापेमारी की गई है जिसमें पिकअप एवं स्कॉर्पियो वाहन चोरी में संलिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए तीन दर्जन से अधिक वाहन चोरी के कांडों का उद्भेदन किया गया है टीम के द्वारा अब तक घटना में इस्तेमाल की गई एवं चोरी की गई पांच वाहनों को बरामद किया गया है गिरोह के अन्य अपराधियों के गिरफ्तार एवं चोरी की गई अन्य वाहनों की बरामद की हेतु अलग-अलग टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपने स्वीकारित बयान में बताया कि उनके गिरोह द्वारा चोरी की गई वाहनों का इंजन नंबर चेचिस नंबर को पंच कर बदल दिया जाता था और जाली कागजात आरसी बनाकर ग्राहकों को बेच दिया जाता था।