गुमला। सदर थाना पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को ब्राउन शुगर की बिक्री और सेवन करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । उनके पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर , 9200 एक वेट मशीन, तीन मोबाइल और एक स्कूटी जप्त किया है।
आज पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां को सूचना मिली थी कि जाली तार फैक्ट्री के पीछे कुछ युवक ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहे हैं। जिसके कारण पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सदर पुलिस के साथ तत्काल कार्रवाई की जाए। जिसके आधार पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो कुछ युवक पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन गिरफ्तार तीनों युवक स्कूटर में भागते समय पुलिस के गिरफ्त में आ गए और उनके पास से अलग-अलग मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों युवक खोरा गांव के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार युवकों ने बताया कि शुगर को प्रति ग्राम ₹4000 की दर से बिक्री करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।