जमशेदपुर में आयोजित झारखंड राज्य योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया कमाल

झारखंड चैप्टर द्वारा मान्यता प्राप्त वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ़ योगासन स्पोर्ट्स ने जमशेदपुर में दो दिवसीय झारखंड राज्य योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे इसका स्तर और भी ऊँचा रहा।

प्रतियोगिता में सरला बिरला विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. इन योगिक साइंस के छात्र पंकज कुमार महतो ने सीनियर बॉयज ग्रुप ‘बी’ में स्वर्ण पदक जीता। उनकी विशेष उपलब्धि रही जब उन्होंने डब्ल्यूएफएफ चैंपियंस ऑफ़ चैंपियंस 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की। पंकज ने चैंपियन ऑफ चैंपियंस राउंड में एक मिनट पचास सेकंड तक वीरभद्रासन की मुद्रा में स्थिर रहकर सभी को प्रभावित किया।

इस प्रतियोगिता में एसबीयू के अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. स्वातिलेखा महतो ने सुपर सीनियर महिला वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। इसके अतरिक्त, विश्वविद्यालय की एमएससी योग विभाग की छात्रा रूपा कुमारी को योग क्वीन प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में सरला बिरला विश्वविद्यालय की योग विभाग की सहायक प्राध्यापिका अंजना कुमारी सिंह भी जजों के पैनल के लिए चयनित हुईं, उन्हें इस उपलब्धि के लिए विशेष सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर एसबीयू के माननीय प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा सहित विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने विजेताओं को बधाई दी और उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।

इस प्रतियोगिता का आयोजन न केवल योगासन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि यह युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी बना।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment