लिट्टीपाड़ा (संवाददाता), संथाल हूल एक्सप्रेस।
उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित चितलो फार्म में संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अब तक किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसानों के हित में योजनाओं को प्रभावी व समयबद्ध ढंग से लागू करने पर विशेष जोर देने को कहा।
उपायुक्त ने कहा कि कृषक पाठशाला के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना योजना का प्रमुख उद्देश्य है।
निरीक्षण के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास सहित कृषक पाठशाला के सभी कर्मी उपस्थित थे।