सरकारी स्कूलों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव का आयोजन, बच्चों ने उठाया लुत्फ़

उपायुक्त ने बच्चों संग किया भोजन, काटा केक

पाकुड़ टीम (संवाददाता), संथाल हूल एक्सप्रेस।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में सोमवार को तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने बैगलेस डे के साथ विशेष व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया।

हिरणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनपुर, देवापाड़ा, अमड़ापाड़ा प्रखंड के पाडेरकोला व उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितको में उपायुक्त मनीष कुमार ने खुद बच्चों संग बैठकर भोजन किया और जन्मदिन मनाया। बच्चों को पूड़ी, बुंदिया, मिक्स सब्जी, अंडा, दाल, मिठाई, केला और सलाद परोसा गया।

उपायुक्त ने कहा कि तिथि भोज कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और समाज के विशेष जनों को भी इससे सरकारी विद्यालयों से जुड़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने शिक्षा विभाग के “बोलेगा पाकुड़”, “बाल चौपाल”, “आज क्या सीख”, “फिर से स्कूल चले हम” जैसे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, डॉ. अमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडू सहित कई पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment