पाकुड़िया (संवाददाता), संथाल हूल एक्सप्रेस।
बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रथ को आईटीडीए डायरेक्टर अरुण कुमार एक्का, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से रवाना किया।
बीडीओ ने बताया कि यह प्रचार रथ प्रखंड के सभी पंचायतों व गांवों में जाकर कृषक मित्रों व किसानों को फसल बीमा योजना से जुड़ने के लिए जागरूक करेगा।
मौके पर पाकुड़िया लैंप्स सचिव प्रभात रजक, बन्नोग्राम लैंप्स सचिव आलोक मंडल, एटीएम ओनल मरांडी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील मौजूद थे ।









