स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखी, सुविधाओं को और बेहतर करने पर जोर
पाकुड़िया (संवाददाता), संथाल हूल एक्सप्रेस।
भारत सरकार की अग्रणी स्वास्थ्य योजना एनक्वाश कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली एवं बैंगलोर से आई दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड के बन्नोंग्राम स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र का निरीक्षण किया। टीम में एक्सेसर डॉ. प्रो. मंजुश्री कुमार और डॉ. रश्मि आरदे निसुनेजा शामिल थीं।
निरीक्षण के दौरान टीम ने केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, अब तक हुए उपचारों की संख्या एवं प्रक्रिया की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली, मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रियता की जानकारी मौके पर मौजूद मरीजों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर प्राप्त की।
केंद्रीय टीम ने केंद्र में व्याप्त कमियों की जानकारी वहां पदस्थापित सीएचओ अंजन यादव सहित अन्य चिकित्सकों से ली और आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए। टीम सदस्यों ने अस्पताल परिसर को पूर्णतः स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर को और अधिक प्रभावशाली एवं अग्रणी बनाने को लेकर चिकित्सकों के साथ विस्तार से चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान पंचायत की मुखिया अनीता हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य रीमा रविदास, ज़िला से आए डीडीएम प्रताप कुमार, नोडल अधिकारी मु. मोईन, डॉ. अब्दुल हक मंजर, सीएचओ अंजन यादव, विनोद ढाका, रेशमा रानी, एमपीडब्ल्यू संजीव कु. भगत, बीपीएम प्रभात दास, नित्य कु. पाल (सहिया) सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।









