चंडालमारा में दीदियों ने स्वागत गीत से किया टीम का अभिनंदन, जांच में योजनाएं संतोषजनक पाई गईं
महेशपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस):
महेशपुर प्रखंड के सीलमपुर, तेलियापोखर और चंडालमारा पंचायतों में सोमवार को केंद्रीय जांच टीम (एनएलएम) ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया।
वरिष्ठ अधिकारी सप्त ऋषि रथ और सुभाष सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने पीएम आवास, मनरेगा, 15वां वित्त आयोग, वृद्धा पेंशन, जॉब कार्ड, और जेएसएलपीएस समूह लोन समेत कई योजनाओं की बारीकी से जांच की।
चंडालमारा पंचायत सचिवालय में जेएसएलपीएस की दीदियों ने टीम का स्वागत गीत और गुलदस्ता से अभिनंदन किया। जांच के दौरान दो पूर्ण कुएं, तीन बिरसा हरित योजना, पांच पूर्ण पीएम आवास, जॉब कार्डधारियों का वेरीफिकेशन और सेकेंडरी रजिस्टर जैसे दस्तावेजों की समीक्षा की गई, जिसमें सभी कार्य संतोषजनक पाए गए।
मौके पर बीपीओ रिजवान फारूक, आवास ऑपरेटर देवाशीष दास, पंचायत सचिव राकेश कुमार रमन, रोजगार सेवक जयंत रविदास, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं जेएसएलपीएस की दीदियां मौजूद थीं।









