सालदाहा के प्राथमिक विद्यालय में चोरी, दो पंखे ले उड़े चोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महेशपुर थाना में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

महेशपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस):

महेशपुर थाना क्षेत्र के सालदाहा स्थित प्राथमिक विद्यालय में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने विद्यालय के एक कमरे का ताला तोड़कर वहां से दो पंखे चुरा लिए।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामलाल टुडू ने इस संबंध में महेशपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना 16 जुलाई की रात की है, जबकि इसकी जानकारी अगली सुबह 17 जुलाई को मिली, जब विद्यालय खोला गया।

सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने ग्राम प्रधान, रसोईया, संयोजिका और समिति के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पूछताछ की, लेकिन चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

महेशपुर थाना में कांड संख्या 131/25 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें