हिरणपुर (संवाददाता), संथाल हूल एक्सप्रेस:
हिरणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर बड़ा नदी के पास झाड़ियों से रविवार को एक सड़ा-गला शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान मोहनपुर गांव निवासी सलाम मोमिन (35) के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिनों से लापता थे।
स्थानीय लोगों ने झाड़ियों से दुर्गंध आने पर जब पास जाकर देखा, तो शव मिला जिसकी सूचना तत्काल हिरणपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एएसआई किशोर टुडू दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
मृतक कोलकाता की एक बेकरी फैक्ट्री में काम करते थे और बकरीद पर्व को लेकर हाल ही में घर लौटे थे। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए लिखित आवेदन दिया, जिसे स्वीकार कर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सलाम मोमिन शांत और सरल स्वभाव के थे। वे अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गए हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।









