मूल्य आधारित शिक्षा हेतु एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

**पाकुड़ ब्यूरो चीफ/ मनोज प्रसाद

दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ के सभागार में रविवार को सीबीएसई, नई दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय पटना के तत्वावधान में सीबीपी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय मूल्य आधारित शिक्षा रहा।

प्रशिक्षण में डीपीएस पाकुड़, एलीट पब्लिक स्कूल और डॉन बॉस्को स्कूल के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वेन्यू डायरेक्टर एवं डीपीएस के प्रधानाचार्य जे.के. शर्मा, संत डॉन बॉस्को स्कूल के प्राचार्य शिव शंकर दुबे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मुख्य वक्ता के रूप में एलीट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अभिजीत रॉय और डीएवी स्कूल के सामाजिक विज्ञान शिक्षक अमित कुमार ने नैतिक एवं सामाजिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रधानाचार्य जे.के. शर्मा ने बताया कि सीबीएसई के निर्देशानुसार आयोजित यह प्रशिक्षण आज के बदलते परिवेश में बच्चों में नैतिकता और सामाजिक मूल्यों के विकास के उद्देश्य से किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बेहतर शिक्षण तकनीक एवं नैतिक शिक्षा के प्रभावी तरीके सिखाए गए।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें