पाकुड़ (संवाददाता), संथाल हूल एक्सप्रेस:
उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार को सोनाजोड़ी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं, कार्यशालाओं और संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिक्षकों से संवाद कर संस्थान की जरूरतों और सुधार की संभावनाओं पर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रशिक्षण संस्थानों को मजबूत बनाना है ताकि युवाओं को बेहतर कौशल प्रशिक्षण मिल सके और वे रोजगार के योग्य बन सकें।
संस्थान के प्राचार्य ने विभिन्न ट्रेडों और उनके रोजगार अवसरों की जानकारी दी। उपायुक्त ने कॉलेज परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान आईटीआई को और अधिक सशक्त व समृद्ध बनाने पर विशेष जोर दिया गया।









