स्वच्छता के मापदंडों पर पंचायत की स्थिति जानी गई
पाकुड़िया (संथाल हूल एक्सप्रेस):
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में सोमवार को सर्वेक्षण टीम ने पाकुड़िया प्रखंड की खक्सा पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया।
टीम ने पंचायत भवन में बैठक कर सूखा-गीला कचरा प्रबंधन, विभिन्न प्रकार के शौचालयों, भस्मक, कंपोस्ट पिट, सोख्ता गड्ढा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र व व्यक्तिगत शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण दल में मो. मुर्तजा आलम व अरसद अंसारी शामिल थे। मौके पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सुमन मिश्रा, मुखिया बेरेन्तुश हेंम्ब्रम, कनीय अभियंता चंदन कुमार, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व दर्जनों जलसहिया व ग्रामीण उपस्थित रहे।









