झारखंड के घाटशिला में ट्रेन से टकरा कर तीन हाथियों की मौत, वन विभाग और रेलवे की लापरवाही पर उठे सवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क| घाटशिला


झारखंड के घाटशिला इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां रेलवे ट्रैक पार कर रहे तीन हाथी ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत के शिकार हो गए। हादसा देर रात 12:50 बजे के करीब दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन अंतर्गत सरडीहा-झाड़ग्राम सेक्शन में 143 किमी 11/13 पोल संख्या के बीच हुआ।

हादसे में एक व्यस्क और दो बच्चे हाथी मारे गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में मारे गए हाथियों में एक व्यस्क हाथी और दो बच्चे हाथी शामिल थे। तीनों हाथी रात के अंधेरे में रेलवे लाइन पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

रेलवे परिचालन भी रहा प्रभावित

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे ने रात 1:00 बजे के करीब अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृत हाथियों के शवों को हटाया गया, जिसके बाद अप लाइन सुबह 6:15 बजे और डाउन लाइन 7:30 बजे चालू की जा सकी।

रेलवे और वन विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों और वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि

क्या हाथियों की आवाजाही की जानकारी रेलवे और वन विभाग के पास नहीं थी?

क्या इस संवेदनशील क्षेत्र में ट्रेन की गति को सीमित नहीं किया जाना चाहिए था?

क्या वन विभाग ने पहले से कोई चेतावनी या ट्रैक मॉनिटरिंग की थी?

अब तक खड़गपुर रेलवे डिवीजन की ओर से इस हादसे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिससे नाराजगी और भी गहरी हो रही है।

 यह इलाका पहले से ही हाथियों के मूवमेंट के लिए जाना जाता है, ऐसे में ट्रैक पर निगरानी और स्पीड कंट्रोल जरूरी था। यह हादसा लापरवाही का नतीजा है या सिस्टम फेलियर — इसकी निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें