आजसू छात्र संघ ने क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषाओं में उच्च शिक्षा प्रारंभ करने को लेकर मांडू विधायक को सौंपा ज्ञापन

रामगढ़: मांडू आजसू छात्र संघ की प्रदेश समिति का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम वर्मा के नेतृत्व में मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो से शिष्टाचार भेंट कर एक मांग-पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय स्तर पर क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषाओं (खोरठा, नागपुरी, कुड़ुख, संथाली आदि) में बीएड एवं स्नातकोत्तर (PG) स्तरीय शिक्षा प्रारंभ करने की माँग की।

प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि झारखंड की सांस्कृतिक विरासत एवं भाषायी अस्मिता को सुरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है कि राज्य विश्वविद्यालयों में स्थानीय भाषाओं को उच्च शिक्षा में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य की नई पीढ़ी को अपनी भाषा, संस्कृति और इतिहास से जोड़ने के लिए यह एक निर्णायक कदम साबित होगा।

कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय के कई अंगीभूत महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई तो हो रही है, लेकिन पीजी स्तर की पढ़ाई के अभाव में छात्र-छात्राओं का अकादमिक विकास बाधित हो रहा है।

प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने जानकारी दी कि इस मुद्दे को लेकर आजसू छात्र संघ शीघ्र ही महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत करेगा तथा यदि माँगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो छात्र संघ चरणबद्ध आंदोलन की राह अपनाएगा।

मुलाकात के दौरान विधायक निर्मल महतो ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में सशक्त रूप से उठाएंगे।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से ज्योत्सना केरकेट्टा, सुदामा महतो, ऋतुराज शाहदेव, नितेश महतो सहित कई छात्र नेता उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment