डीसी ने किया नियुक्ति पत्र वितरण, 23 कंपनियों ने लिया भाग
पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़ जिला नियोजनालय सह मांडल कैरियर सेंटर, पाकुड़ द्वारा बाजार समिति प्रांगण में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, जिला नियोजनालय पदाधिकारी राहुल कुमार, पणन सचिव संजय कच्छप एवं आरजेडी जिला सचिव रंजीत कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
रोजगार मेला में कुल 963 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 316 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन हुआ, वहीं 359 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। मेला में विभिन्न राज्यों की 23 कंपनियों ने भाग लिया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को छोटा-बड़ा न समझें। निजी कंपनियों में कई अवसर उपलब्ध हैं, जिसके लिए युवाओं को प्रशिक्षण लेना जरूरी है। उन्होंने कंपनियों से आग्रह किया कि पाकुड़ के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए।
जिला नियोजनालय पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि युवाओं को उनकी अभिरुचि और योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना इस मेले का उद्देश्य है। आठवीं पास से लेकर स्नातक तक के युवाओं ने मेला में भाग लिया।
मेले में युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों की उपस्थिति रही।