संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, पाकुड़िया
पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न गांवों में कृषि विभाग और झारखंड राज्य आजीविका प्रोत्साहन सोसायटी (JSLPS) के सहयोग से एनआरएलएम समूहों के 194 लाभुक किसानों के बीच निशुल्क उड़द दाल के बीज का वितरण किया गया।
बीज वितरण कार्यक्रम बीचपहाड़ी, सालपानी, चांदना, मडगांव, बरमसिया समेत कई गांवों में किया गया, जहां प्रगतिशील किसान बीज पाकर उत्साहित नजर आए। किसानों ने कहा कि इस वर्ष मौसम अनुकूल है, जिससे उड़द की अच्छी पैदावार की उम्मीद है।
कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत कुमार दास, एटीएम (आत्मा) से प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस से अनूप कुमार व बीपीओ राजीव कुमार सहित विभिन्न गांवों से आए किसान समूहों के सदस्य उपस्थित थे।