पाकुड़-दुमका रोड की बदहाली को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन, जल्द मरम्मत की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, पाकुड़ नगर

पाकुड़-दुमका मुख्य मार्ग की जर्जर सड़कों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया और ज्ञापन सौंपा।

भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में सुभाष चौक से रानीपुर मोड़, सुभाष चौक से रवींद्रनाथ चौक और वन चेक नाका से शहर कोल तक की सड़कों की हालत सुधारने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि टूटी सड़कें बारिश के पानी और गंदगी के कारण कीचड़ व जलजमाव से भर गई हैं। गड्ढों में पानी भरने से रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा ने आरोप लगाया कि एक साल से लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जिलाध्यक्ष पाण्डेय ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मरम्मत नहीं हुई तो भाजपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें