संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, पाकुड़ नगर
नगर थाना क्षेत्र के मैन रोड स्थित मधुबन होटल के समीप संचालित अनूप टी स्टॉल को अज्ञात चोरों ने देर रात निशाना बनाया।
दुकान संचालक अनूप कुमार मंडल ने बताया कि वे 16 जुलाई की शाम अपने बीमार चाचा के इलाज के लिए दुकान जल्दी बंद कर गए थे। दो दिन बाद 18 जुलाई की सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था और अंदर रखा नकद व अन्य सामान गायब था।
चोरों ने करीब 20 हजार नकद राशि पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें बिक्री की रकम, सिक्के और दुकान किराए के लिए रखे रुपए शामिल थे। साथ ही गैस के कागजात, लैंप्स पासबुक समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी चोरी हो गए हैं।
घटना की सूचना नगर थाना को दी गई, जहां लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पीड़ित अनूप मंडल ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा, “छोटी दुकान है, इतनी बड़ी क्षति उठाना आसान नहीं। उम्मीद है पुलिस जल्द दोषियों को पकड़ लेगी।”