अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक घायल, दुमका रेफर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, लिट्टीपाड़ा

लिट्टीपाड़ा-दुमका मुख्य सड़क पर बरमसिया गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रंजीत हांसदा (18), गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार रंजीत हांसदा, ग्राम भिलाई का निवासी है और किसी कार्य से लिट्टीपाड़ा आया हुआ था। वापस लौटते समय वह पैदल ही घर जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें