पोखरिया बाईपास पर सड़क हादसे में युवक की मौत मामले में हाईवा चालक पर एफआईआर

महेशपुर

महेशपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया बाईपास पर बीते मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पचाईबेड़ा निवासी रंजीत मुर्मू (उम्र लगभग 32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई बनेश्वर मुर्मू ने महेशपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर तेज रफ्तार हाईवा चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रंजीत मुर्मू किसी किराए के ट्रैक्टर की तलाश में पोखरिया गया था। इसी दौरान वह अपनी मोटरसाइकिल (नं. JH 16A 3110) को सड़क किनारे खड़ा कर किसी से मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। तभी पोखरिया बाईपास पर जामताड़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार हाईवा (नं. JH 04AB 1406) ने रंजीत को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवा उसे घसीटते हुए कई मीटर दूर तक ले गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृतक की मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर महेशपुर थाना में कांड संख्या 130/25 दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और आरोपी हाईवा चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment