पाकुड़िया | संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता/ संतोष कुमार
पाकुड़िया प्रखंड में बीते कई दिनों से जारी मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बारिश से तालाब, आहर, नदी-नाले सब लबालब भर चुके हैं। खासकर तिरपतिया नदी का जलस्तर गुरुवार को इतना बढ़ गया कि सती घाट स्थित पुराने पुल के ऊपर से पानी बहता देखा गया, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
तिरपतिया नदी के अलावा ब्राह्मणी, ढेवा और पगला नदी भी उफान पर हैं। नदियों के रौद्र रूप को देख ग्रामीणों में बाढ़ का डर साफ देखा जा सकता है। कई ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यदि बारिश यूं ही जारी रही, तो बस्ती में पानी घुस सकता है।
बुधवार की रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही, जिससे निचले क्षेत्रों में पानी भरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक किसी राहत या निगरानी दल की तैनाती नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों ने प्रखंड प्रशासन से अपील की है कि नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया जाए और संभावित प्रभावित इलाकों में आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।