हिरणपुर प्रखंड में बीएलबीसी की बैठक संपन्न, जन-धन खाता खोलने को लेकर चर्चा

हिरणपुर | संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीएलबीसी (ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी) की बैठक बीडीओ टुडू दिलीप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जन-धन खाता खोलने और पूर्व में खुले खातों का ई-केवाईसी कराने पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में एलडीएम आनंद मोहन, एसबीआई शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक तोड़ाई के शाखा प्रबंधक प्रदीप बाबू हेम्ब्रम, जिला रिसोर्स पर्सन प्रवीण होरो एवं बीटीएम मो. जुनैद उपस्थित थे।

एलडीएम ने बताया कि विभिन्न पंचायतों में कैम्प लगाकर ई-केवाईसी, जन-धन खाता सक्रिय करना, नया खाता खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और जीवन सुरक्षा बीमा से संबंधित कार्य किए जाएंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार 21 जुलाई को घाघरजानी, 23 जुलाई को मोहनपुर, 7 अगस्त को मंझलाडीह, 11 अगस्त को हाथकाठी, 13 अगस्त को केन्दुआ और 18 अगस्त को सुंदरपुर पंचायत भवन में कैम्प आयोजित होंगे। इन कैम्पों के लिए मो. जुनैद को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment