लगातार हो रही बारिश के कारण हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत जबरदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 7 में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। बालक मध्य विद्यालय के पीछे और आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित मुख्य सड़क पर पानी भर गया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सुंदरपुर जाने वाली इस मुख्य सड़क पर पानी जमा होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। सबसे अधिक परेशानी विद्यालय और आंगनबाड़ी जाने वाले छोटे बच्चों को हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क किनारे स्थित नाले की सफाई वर्षों से नहीं हुई है, जिससे वह जाम हो चुका है और बारिश का पानी निकल नहीं पा रहा है।
सड़क पर बने गड्ढों के कारण जलजमाव की स्थिति और भी भयावह हो गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब नाले की सफाई और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गंदगी से महामारी फैलने का खतरा भी बना रहेगा।