एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए सरयू राय, कहा- राजनीतिक दबाव में हुई चार्जशीट दायर

रांची संवाददाता

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। यह पेशी स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत डोरंडा थाना में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में हुई।

विधायक सरयू राय ने कोर्ट में कहा कि यह मुकदमा पूरी तरह से एक राजनीतिक षडयंत्र का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अनुसंधानकर्ताओं ने कानून के प्रावधानों की अनदेखी कर राजनीतिक दबाव में उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

श्री राय ने बताया कि जिन दस्तावेजों को आधार बनाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया, वे सामान्य प्रशासनिक दस्तावेज हैं और गोपनीय की श्रेणी में नहीं आते। उन्होंने कहा कि ये दस्तावेज उन्होंने एक बड़े स्वास्थ्य घोटाले का खुलासा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री को सौंपे थे।

उन्होंने यह भी कहा कि डोरंडा थाना के अनुसंधानकर्ता और हटिया के डीएसपी ने बिना किसी ठोस साक्ष्य के उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपपत्र में धारा 120(बी) जोड़ने के बावजूद पुलिस डायरी में ऐसी कोई बात नहीं है जो साजिश की पुष्टि करे।

सरयू राय ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment