पूर्व समाजवादी समर्थक अकिल अख्तर के सहयोगी ने थामा एनडीए का हाथ
पाकुड़ (संवाददाता) — समाज सेवा की भावना से जुड़कर ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इसी कड़ी में पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व समाजवादी प्रत्याशी अकिल अख्तर के करीबी जमशेद पंचायत के सहयोगी एवं समाजवादी विचारधारा से प्रेरित कार्यकर्ता ने मंगलवार को आजसू नेता एवं एनडीए के पूर्व प्रत्याशी अजहर इस्लाम के नेतृत्व में आस्था जताई।
कार्यकर्ता ने कहा कि अजहर इस्लाम की जनसेवा के प्रति समर्पण, पाकुड़ के विकास को लेकर उनकी सोच और लगातार सक्रियता से वे प्रभावित हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह जुड़ाव सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस अवसर पर आजसू नेता अजहर इस्लाम ने स्वागत करते हुए कहा कि समाज सेवा की भावना से जुड़ते लोग ही बदलाव की राह बनाते हैं। उन्होंने कहा कि यह जुड़ाव केवल व्यक्तिगत न होकर जनसेवा के संकल्प का विस्तार है। उन्होंने सभी नए साथियों को भरोसा दिलाया कि हम मिलकर पाकुड़ की जनता के अधिकारों और विकास के मुद्दों पर और अधिक मजबूती से आवाज़ उठाएंगे।
आजसू नेता ने आगे कहा कि आने वाले समय में और भी लोग समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर साथ जुड़ेंगे, जिससे एनडीए और अधिक मजबूत होगा और क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।