टेंपू चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार, घायलों को रेफर किया गया उच्च चिकित्सा के लिए
पाकुड़िया (संवाददाता) — पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत नलहटी पीडब्ल्यूडी पथ पर मंगलवार की शाम हरिपुर गांव के पास एक अज्ञात टेंपू की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद टेंपू चालक घायलों को अनदेखा कर मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पाकुड़िया थाना के एएसआई महादेव चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया पहुंचाया गया। डॉ. गंगा शंकर साह ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
डॉ. साह के अनुसार, घायलों की पहचान रद्दीपुर थाना अंतर्गत ग्राम रानीपुर निवासी जितेन हांसदा, साइमन बेसरा और उज्ज्वल बेसरा के रूप में हुई है। जितेन हांसदा का दाहिना पैर और हाथ टूट गया है, साइमन बेसरा का दाहिना पैर गंभीर रूप से घायल है, जबकि उज्ज्वल बेसरा के बाएं चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। तीनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक मोटरसाइकिल से पाकुड़िया की ओर जा रहे थे, जबकि टेंपू विपरीत दिशा से नलहटी की ओर आ रहा था। हरिपुर गांव के समीप साइड लेने के क्रम में टेंपू से टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पुलिस ने अज्ञात टेंपू की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़कों पर यातायात व्यवस्था सख्त करने की मांग की है।