पोखरिया बाईपास पर दर्दनाक सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत

ससुराल से लौट रहा था मृतक, हाईवा ने मारी जोरदार टक्कर

महेशपुर संवाददाता

जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया बाईपास पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पचाईबेड़ा निवासी भुवनेश्वर मुर्मू (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर मुर्मू मंगलवार की सुबह अपने ससुराल जब्दि खारियोपाड़ा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पोखरिया बाईपास के समीप एक कोयला लदे तेज रफ्तार हाईवा (JH04 AB 1406) ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सहित भुवनेश्वर मुर्मू हाईवा के चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही महेशपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, टक्कर मारने वाला हाईवा चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि हाईवा को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment