लिट्टीपाड़ा | संवाददाता | संथाल हूल एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत फूलपहाड़ी पंचायत भवन में सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं, विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ्य जांच एवं सिकल सेल जांच के लिए स्टॉल लगाए गए।
शिविर में ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर मौके पर आवश्यक कार्रवाई की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पंचायत की मुखिया तालामय मरांडी, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि निजाम अंसारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास, आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा, पंचायत सचिव राजेंद्र भगत, रोजगार सेवक अजमत हुसैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे।









