डीसी ने धनुषपूजा व आदर्श बिल्टू विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाया और व्यवस्थाओं की ली जानकारी

  • पाकुड़ नगर

पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को “प्रोजेक्ट परख” के तहत मध्य विद्यालय धनुषपूजा एवं आदर्श बिल्टू विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया।

उपायुक्त ने भोजन कक्ष में पहुंचकर स्वयं मीनू की जांच की और देखा कि बच्चों को खिचड़ी, पापड़ और चौखा परोसा जा रहा है। भोजन की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया गया। उन्होंने रसोई घर में साफ-सफाई को लेकर रसोइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें पढ़ाई को लेकर प्रेरित किया। उन्होंने गणित के कुछ महत्वपूर्ण फार्मूले बच्चों को बताए और उनसे सवाल-जवाब भी किए। बच्चों ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया और उपायुक्त से सीधे संवाद कर अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं।

इस दौरान “बोलेगा पाकुड़” कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को मंच दिया गया, जहां उन्होंने आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखी। उपायुक्त ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ आत्म-अभिव्यक्ति भी जरूरी है।

उपायुक्त ने विद्यालय में विधि-व्यवस्था की भी समीक्षा की और शिक्षक-शिक्षिकाओं से नियमित उपस्थिति और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को सभी सुविधाएं बेहतर रखने का निर्देश दिया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment