घर के बक्से का ताला तोड़ नगदी समेत जेवरात की चोरी

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता हिरणपुर

थाना क्षेत्र के तोड़ाई स्थित एक घर से नगदी समेत जेवरात चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित चमेली देवी द्वारा थाना में लिखित शिकायत की गई है। जिसमें पीड़िता ने उल्लेख किया है कि शुक्रवार सुबह मैं रोजाना की तरह खेत काम करने गई थी। वहीं मेरे पति पति बकरी चराने तथा मेरी बेटी स्कूल गई थी। जब मैं घर लौटी तो पाया कि पाया कि बक्सा का ताला तोड़कर मेरे एवं मेरी बेटी के करीब 6 आना सोने बाली, 2 ग्राम सोने का नथिया एवं चांदी का पायल, माला, चैन आदि चोरी कर ली गई है। साथ ही बक्से में रखे 4500 रुपये भी गायब है। उक्त जेवरात बेटी के शादी के लिए जमा कर रही थी। इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment