पाकुड़ नगर
पाकुड़ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा को 9 से 11 जुलाई 2025 तक हावड़ा मंडल कार्यालय में हुई त्रैमासिक बैठक में बड़ी सफलता मिली है। शाखा अध्यक्ष अखिलेश चौबे और सचिव संजय कुमार ओझा के नेतृत्व में कर्मचारियों की कई मांगों पर सहमति बनी।
मुख्य फैसले:—-
- ट्रैकमैन को साइकिल भत्ता जुलाई वेतन के साथ मिलेगा।
- विद्युत विभाग (सामान्य) के सभी कर्मचारियों को अब मिलेगा पोशाक भत्ता।
- ट्रैकमैन की ड्यूटी अब पूरे मंडल में एक समान समय पर होगी।
- रेलवे कॉलोनी पाकुड़ में बाउंड्री वॉल, सीसीटीवी और 40 नए क्वार्टरों का निर्माण प्रस्तावित।
- सुरक्षा उपकरणों की आपूर्ति सिग्नल, दूरसंचार और परिचालन विभाग के कर्मचारियों को चरणबद्ध ढंग से की जा रही है।
- रिक्त पदों की भर्ती की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, आंदोलन की चेतावनी दी गई।
- कैरिज वैगन विभाग के कर्मचारियों को जुलाई वेतन के साथ मिलेगा बकाया रात्रि भत्ता।
ईआरएमयू पाकुड़ शाखा के प्रयासों से कर्मचारियों को राहत और सुविधाएं मिलने लगी हैं, जिससे उनमें उत्साह का माहौल है।









