संथाल हूल एक्सप्रेस, हिरणपुरप्रेम प्रसंग में किशोर की हत्या, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

हत्या में प्रयुक्त गमछा व मोबाइल बरामद, पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया कांड का उद्भेदन

हिरणपुर संवाददाता
हिरणपुर थाना क्षेत्र के तुरसाडीह गांव स्थित हड़माडंगाल पोखर के पास झाड़ियों से शुक्रवार को बरामद 16 वर्षीय किशोर रूपेश यादव के शव मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में शनिवार को थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरी घटना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक रूपेश यादव, तुरसाडीह निवासी अर्जुन यादव का पुत्र था। शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छानबीन करते हुए इस मामले में तुरसाडीह निवासी महेश यादव उर्फ दुखिया यादव एवं उसकी पत्नी गीता देवी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का आरोपी महिला के साथ प्रेम संबंध था। इस प्रेम संबंध से नाराज़ पति ने पत्नी के साथ मिलकर रूपेश की हत्या की साजिश रची। आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा एवं मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

दोनों आरोपी को भेजा जेल—
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

छापेमारी दल में शामिल थे:—-
इस कार्रवाई में एसआई सह अनुसंधानकर्ता गौरी शंकर प्रसाद, एएसआई साधन कर्मकार, किशोर टुडू, अयोध्या सिंह, आरक्षी श्यामसुंदर यादव, राजेश कुमार साव एवं कुंदन कुमार यादव शामिल थे।

पुलिस की तत्परता से गांव में फैले तनावपूर्ण माहौल में कुछ हद तक राहत आई है। ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment