महेशपुर में 42 कोबरा के बच्चों का रेस्क्यू, गांव में मची अफरा-तफरी

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, महेशपुर

महेशपुर प्रखंड के घनश्यामपुर गांव में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर से अचानक कोबरा सांप के छोटे-छोटे 42 बच्चे निकलने लगे। गांव के केताबुल शेख के आंगन में रखे पुवाल की ढेरी पर एक मादा कोबरा ने लगभग 50 अंडे दे रखे थे। शनिवार सुबह जब अंडों से बच्चे निकलने लगे, तो परिजन घबरा उठे और पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी मोहम्मद अशराफुल शेख अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सूझबूझ से सभी 42 सपोलों को सुरक्षित तरीके से पकड़कर रेस्क्यू किया और उन्हें पास के घने जंगल में छोड़ दिया।

वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि समय रहते सूचना मिल जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम की सराहना की और राहत की सांस ली। उन्होंने कहा कि अगर समय पर रेस्क्यू नहीं किया जाता, तो यह घटना जानलेवा हो सकती थी।

इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में सांपों का आना-जाना सामान्य बात है। ऐसे में कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत विभाग को सूचित करें।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment