सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर दो अलग-अलग हमले

डीज़ल एवं कोयला लुटेरों का आतंक डोजर का फोड़ा शीशा

संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता

रामगढ़।सेंट्रल कोलफील्ड्स सीसीएल के रजरप्पा क्षेत्र में विगत 24 घंटों के भीतर दो गंभीर घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें असामाजिक तत्वों द्वारा डीज़ल और कोयले की चोरी करते हुए सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया।पहली घटना-10 जुलाई सुबह लगभग 7:00 बजे उपरोक्त घटना के कुछ ही घंटों बाद, लगभग 15-20 महिलाओं एवं कुछ बाइक सवार पुरुषों ने प्रतिबंधित खदान क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर कोयला होपर के कोयला लूटना शुरू किया। रोकने का प्रयास करने पर सुरक्षा कर्मियों पर पत्थरबाजी एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।इस हमले में एक महिला होमगार्ड घायल हो गई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। यह घटना दिन दहाड़े सुरक्षा कर्मियों के मनोबल पर गहरा आघात है।उपस्थित सुरक्षाकर्मियों के अनुसार ये महिलाएं पास के केवट टोला निवासी हैं और आए दिन इस प्रकार से आतंकित करती हैंl मौके से एक महिला को पकड़ा गया और सारा कोयला ज़ब्त किया गया। बाद में लिखित माफ़ीनामा और दुबारा ऐसा कृत्य न करने के शर्त पर छोड़ दिया गया।दूसरी घटना – 09 जुलाई रात्रि लगभग 2:00 बजे रात्रि गश्ती दल द्वारा रजरप्पा खुली खदान के सेक्शन-2 में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को सीसीएल के डीज़ल की चोरी करते हुए पकड़ा गया। रोक-टोक के दौरान, लगभग 15-16 अज्ञात हमलावरों ने सुरक्षा वाहन को घेर लिया और सुरक्षाकर्मियों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की।हमलावरों ने सुरक्षाकर्मियों की वर्दियाँ फाड़ दीं,जान से मारने की धमकी दी, और पेट्रोलिंग वाहन को पलट देने की धमकी दी। घटना के दौरान उनकी लाठियाँ भी छीन ली गईं और उन पर पत्थर फेंकते हुए फरार हो गए। हॉपर के पास खड़े डोजर का शीशा भी फोड़ दिया।घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ हमलावर भुचुंगडीह गांव के निवासी हैं। सुरक्षा बलों ने तत्परता से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मामले की सूचना प्रशासन को दी है।
सीसीएल का रुख
सीसीएल प्रबंधन इस प्रकार की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करता है और इस विषय में स्थानीय प्रशासन से त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की माँग करता है।सीसीएल की संपत्ति की रक्षा हेतु तैनात सुरक्षाकर्मी निरंतर अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं। ऐसे हमलों को किसी भी परिस्थिति में सहन नहीं किया जाएगा।प्रबंधन द्वारा इस घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु अनुरोध किया गया है।
आम जनता से अपील
सीसीएल प्रबंधन आम नागरिकों से अपील करता है कि वे कंपनी की परिसंपत्तियों की रक्षा में सहयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या सुरक्षा अधिकारियों को दें।
अवैध खनन और चोरी जैसे कार्य न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि सार्वजनिक संपत्ति की क्षति एवं जानमाल के खतरे को भी जन्म देते हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment