Search
Close this search box.

पाकुड़ डीसी ने विभिन्न राजनीतिक दलो के साथ कि बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़:

समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण 2026, मतदान केंद्रों के रीसाइलेजेशन व बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध करना प्राथमिकता है ताकि योग्य मतदाता सूची में शामिल हों और अयोग्य व वंचित मतदाता इससे बाहर रहें। उन्होंने बताया कि झारखंड में भी विशेष गहन पुनरीक्षण जल्द शुरू होगा, जिसके लिए बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की अपील की। मतदान केंद्रों पर अधिकतम 1200 मतदाता सुनिश्चित किए जाएंगे, जिससे नए केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए बीएलओ व पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी।

मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, एसडीओ साईमन मरांडी, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें