हिरणपुर आसपास में मुस्लिम धरमालंबी ने निकला मोहर्रम जुलूस

संथाल हूल एक्सप्रेस, हिरणपुर:

हिरणपुर समेत तोड़ाई बाजार, बाबुपुर, मोहनपुर, काजूरडांगा समेत आसपास के गांवों में सोमवार को मोहर्रम पर्व श्रद्धा व परंपरा के साथ मनाया गया। इस्लामी नववर्ष के अवसर पर इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकाले गए ताजिया जुलूस में भारी जनसैलाब उमड़ा। बाबुपुर से निकले जुलूस में ‘या अली’, ‘या हुसैन’ के नारे गूंजे। अखाड़ा कमेटियों ने पारंपरिक वीरता दिखाते हुए करतब पेश किए, जिसे दर्शक खूब सराहे। जुलूस की सुरक्षा को लेकर हिरणपुर पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की थी। सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह समेत पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहे। जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment